महेंद्रगढ़। महेंद्रगढ़ पुलिस ने शनिवार देर शाम को मोहल्ला
काली का टिब्बा निवासी एक नाबालिग लड़की के साथ एक युवक पर दुष्कर्म करने
तथा दो अन्य साथियों पर छेड़खानी करने का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर
दी है। पुलिस ने शनिवार देर शाम को सामान्य अस्पताल महेंद्रगढ़ में पीड़ित
लड़की का मेडिकल भी करवाया है।
सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने बताया कि मोहल्ला काली का
टिब्बा निवासी काल्पनिक नाम अनामिका ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दसवीं कक्षा की छात्रा है।
शनिवार को दोपहर लगभग दो बजे वह स्कूल से अपने घर जा रही थी कि स्कूल
के पास खड़े मनीष ने उसे बाइक पर बहला-फुसलाकर बैठा लिया तथा एक कुएं पर ले
गया। जहां उसने जबरन दुष्कर्म किया। साथ ही इस दौरान मनीष ने फोन करके
अपने दो अन्य साथी अमित व काली को भी वहां बुला लिया। इन दोनों ने उसके साथ
छेड़खानी की।
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मनीष पर दुष्कर्म करने तथा उसके दोनों साथी अमित व काली पर छेड़खानी करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
http://www.bhaskar.com/article/HAR-OTH-the-whole-country-is-boiling-rape-are-still-not-subsided-4124157-NOR.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें